Uttar Pradesh News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती कम होती नहीं दिख रही है. बिहार जेल में बंद मुख्तार के शूटर अंगद राय ने कुछ दिनों पहले यूपी में आने के लिए कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. वहीं अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने अंगद राय पर बड़ी कार्रवाई की है. यूपी पुलिस ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सदस्य अंगद राय की दो प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है. बता दें कि अंगद राय की इन दो प्रॉपर्टी की कीमत 7 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है.
ADVERTISEMENT
गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार से शूटर अंदर राय की दोनों संपत्तियों की कुर्की मुनादी कराकर की है. मंगलवार को जगजीवनपुर स्थित 650 वर्ग मीटर के कमर्शियल प्लॉट और उस पर निर्मित रेजिडेंशियल बिल्डिंग को मुनादी करने के साथ ही भांवरकोल पुलिस ने कुर्क कर लिया. इसके साथ ही साथ शेरपुर खुर्द स्थित अंगद के पैतृक गांव में बने घर को भी पुलिस ने मंगलवार को कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए कुर्क किया है. इस जब्तीकरण कार्यवाही के समय काफी संख्या में पुलिस फोर्स और स्थानीय लोग उपस्थित रही.
यूपी आने के लिए मांगी थी सुरक्षा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अगंद राय ने यूपी आने के लिए कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है. बिहार के भभुआ जेल में बंद गंद राय की गाजीपुर कोर्ट में आगामी 15 मई को पेशी है. ऐसे में उसने बिहार की भभुआ कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर अपील की है. आगंद राय ने अपनी अपील में लिखा है कि उसके भाई राजनारायण राय की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले लोग उसके जान के पीछे भी पड़े हुए हैं. सुरक्षा को लेकर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए अपने आवेदन में अंगद ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उसे 10 सिपाहियों और एक दरोगा के सुरक्षा घेरे में गाजीपुर की कोर्ट में पेश करने का इंतजाम किया जाए.
ADVERTISEMENT