किसान नेता चौधरी चरण सिंह की बरसी पर मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा बुलाई गई महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एक बार फिर एक बड़े आंदोलन की तैयारी करनी है. मुजफ्फरनगर के काकड़ा गांव में जिले के कई गांव के खापों ने महापंचायत में हिस्सा लिया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बालियान खाप सबसे ज्यादा बड़ी है और इसी महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और उनके बड़े भाई नरेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया.
ADVERTISEMENT
यूपीतक से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ऐसी पंचायत समय-समय पर होती रहती है और ऐसी पंचायतों में हम सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा करते हैं. साथ ही किसानों के कई सारे मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण हैं. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद एमएसपी और दूसरे कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है.
महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हम एक बड़े आंदोलन की तैयारी करनी है और हम सरकार की हर गलत पॉलिसी का विरोध करेंगे. महापंचायत में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और पर्यावरण जैसे मसले को लेकर के भी चर्चा की गई. वहीं जल्दी ही सेना में स्थानीय युवकों की भर्ती को लेकर भी मुद्दा उठाया गया.
हम किसी एक सरकार के खिलाफ नहीं गलत पॉलिसी के खिलाफ है हम, लखनऊ एयरपोर्ट की जमीन हजारों एकड़ छीन ली गई मुआवजा नहीं दिया किसानों को एक रुपया नहीं दिया. हमें बड़े आंदोलन की तैयारी हमें करनी है.
राकेश टिकैत
ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में भारतीय किसान यूनियन से एक धड़ा अलग हो गया था और इसके सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह अलगाव नहीं है बल्कि सारा समाज एक है.
किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला के निधन पर राकेश टिकैत ने शोक के साथ जताई ये आशंका
ADVERTISEMENT