Noida twin towers demolition live: धमाके के बाद धूल के गुबार में क्यों घुसना पड़ा टीम को?

भूपेंद्र चौधरी

28 Aug 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:01 AM)

रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने रविवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नोएडा स्थित ट्विन टॉवर इमारत…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने रविवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नोएडा स्थित ट्विन टॉवर इमारत को गिराए जाने से कंपनी को करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. (इनपुट : भाषा)

चिकित्सकों का कहना है कि धूलकण से हुए भारी प्रदूषण की वजह से आंखों, नाक और त्वचा में खुजली, खांसी, छींक, सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों में संक्रमण, नाक बंद होने, दमा और दिल की बीमारी की शिकायत हो सकती है. – (इनपुट: भाषा)

बताया जा रहा है कि ट्विन टावर गिराए जाने के बाद यातायात चालू कर दिया गया है. वहीं एटीएस के कपाउंड वॉल टूटने के साथ ही फरीदाबाद फ्लाइओवर में कंपन की खबर आ रही है.

ट्विन टावर के ध्वस्त होने के नजारे को लोगों ने सड़कों के डिवाइडर पर, पार्क में दूर स्थित सोसाइटियों के बालकनी से देखा. इस दौरान नोएडा की सड़के जाम हो गईं थीं.

Noida Supertech twin towers Demolition: नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि सबकुछ सेक्सेजफुली एक्जिक्यूट हो गया है. क्लीनिंग का काम शुरू हो गया है. एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस में सप्लाई रिस्टोर करने के लिए टीम आ रही है. प्री एंड पोस्ट डेमोलिशन अंडर कंट्रोल है. धूल के गुबार के बाद पर्यावरण के हालात को मॉनिटरिंग कर रहे हैं जिसका डेटा जल्द ही जारी होगा. अनुमान है कि सोसायटी के लोग शाम साढ़े 7 बजे तक अपने घरों में आ सकते हैं.

Noida Supertech twin towers Demolition: ट्विन टावर गिराने वाली टीम के मेंबर और ब्लास्टर केविन दत्ता ने बताया कि जैसे ही बिल्डिंग गिरी मेंबर मास्क लगाकर धूल के गुबार में दौड़ पड़े. सबसे बड़ी चिंता एमरॉल्ड कोर्ट की थी. हालांकि प्राथमिक जांच में एमरॉल्ड कोर्ट सुरक्षित है. एटीएस के कपांउड वॉल पर मलबे का एक बड़ा टुकड़ा टकराया है जिससे वो टूट गई है. बाकी सबकुछ सेफ है.

Noida Supertech twin towers Demolition: डेमोलिशन टीम के ब्लास्टर केविन दत्ता ने बताया कि करीब बिल्डिंग गिराने वाली करीब 25 लोगों की टीम है. टीम में 7 एक्सपर्ट है. सभी बिल्डिंग से 70 मीटर की दूरी पर खड़े थे. आधे घंटे पहले सायरन बजने के बाद कोई किसी से बात नहीं कर रहा था. बटन दबाते ही बिल्डिंग गिरती दिखी और धूल का गुबार दिखा.

Noida twin towers Demolition: विस्फोट के बाद एमरॉल्ड कोर्ट तो सेफ है पर एटीएस की कपाउंट वॉल टूटी है. बाकी सब सेफ है.

Noida twin towers Demolition: नोएडा अथॉरिटी ने बताया है कि ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण बनाए गए प्लान के मुताबिक हुआ है. बता दें कि अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी की कोई खबर सामने नहीं आई है.

स्टेप बाई स्टेप देखिए ब्लास्ट के बाद कैसे गिरे नोएडा के ट्विन टावर, एक-एक पल की तस्वीर

Noida twin towers Demolition: प्रशासन के मुताबिक एमरॉल्ड कोर्ट और आसपास के सोसाइटियों के रहवासी शाम साढ़े 6 बजे तक अपने फ्लैट पर पहुंच पाएंगे क्योंकि अभी पूरा असेसमेंट करना है. फिलहाल जो जानकारी है ऐसा कोई डैमेज नहीं हुआ है पर ये देखने के बाद ही पता चल पाएगा. इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी और गैस पाइपलाइन रिस्टोर किया जाएगा. वाटर सप्लाई रिस्टोर करने के बाद रेजिडेंट्स आ पाएंगे.

Noida twin towers Demolition: प्रशासन का कहना है कि एक्सजिक्यूशन एज पर प्लान हुआ है. टीम असेसमेंट कर रही है. असेसमेंट के बाद ही पूरा पता चल पाएगा. डेमोलिशन वेस्ट लॉर्जली साइट पर है. थोड़ा मलबा रोड पर थोड़ा एटीएस की तरफ गया है.

Noida twin towers Demolition: नोएडा सेक्टर 93 ए में प्रदूषण फिलहाल काफी गंभीर है. धूल पर काबू पाने के लिए स्मोग गन चलाए जा रहे हैं. एमरॉल्ड कोर्ट और उसके आसपास स्मोग गन चालू हो गए हैं.

Noida Supertech twin towers Demolition:सुपरटेक ट्विन टावर के गिरने के बाद धूल का गुबार कई मीटर तक पहुंच चुका है. स्मोग गन से धूल पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि धूल नोएडा एक्सप्रेस वे तक पहुंच गई है.

Noida twin towers Demolition: आखिरकार 97 और 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर धमाके के साथ धराशाई हो गया. फिलहाल धूल का बड़ा गुबार दिख रहा है.

Noida twin towers Demolition: इस मशीन से होगा धमाका, भरभराकर गिरेगा ट्विन टावर, देखें

Noida twin towers Demolition: सायरन बज चुका है. अगले 5 मिनट बाद होगा तेज धमाका, हर फ्लोर से धमाके के बाद भरभराकर गिरेगा ट्विन टावर.

Noida twin towers Demolition: सुपरटेक ने कहा कि इन दो टावरों के ध्वस्तीकरण का प्रभाव कंपनी की अन्य रियल एस्टेट परियोजनाओं पर नहीं पड़ेगा और घर खरीदारों को उनके फ्लैट समय पर मुहैया करवाए जाएंगे. नीचे एम्बेड खबर में पढ़िए सुपरटेक का पूरा बयान…

नोएडा: Twin Tower के जमींदोज होने से पहले सुपरटेक ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात

दोपहर 2:15 बजे से ब्लास्ट से 15 मिनट पहले सायरन बजेगा. ये चेतावनी सभी के लिए होगी. इसके बाद ट्विन टावर के पास जाने की परमिशन किसी को नहीं होगी. फिर 2:30 पर होगा धमाका…. और दूर तक दिखाई देगा धूल का गुबार.

पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब काउंटडान की तरफ बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्विन टावर को अब पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.

ट्विन टावर के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों को रेस्क्यू किया गया ताकि विध्वंस के समय उनकी हानि न हो.

Noida Twin Tower: ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले 40 लावारिस कुत्तों को स्थानांतरित किया गया

Noida Supertech twin towers Demolition live update: मौके पर बड़ी संख्या में फायर टेंडर को तैनात कर दिया गया है. 100 से ज्यादा फायरकर्मी मौजूद हैं.

धूल के गुबार को खत्म करने के लिए 10 एंटी स्मोग गन लगाई गई हैं. 8 मेकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन और 200 मजदूरों से सड़क की सफाई होगी. (Noida twin towers Demolition live update) डस्ट मॉनिटरिंग के लिए 6 एंबिएंट एयर क्वालिटी स्टेशन बनाए गए हैं. 3 स्टेशन 500 मीटर की दूरी पर बाकी 3 1 किमी की दूरी पर बनाए गए हैं. ये उठने वाले धून के गुबार से होने वाले प्रदूषण को चेक करेंगे. साफ-सफाई के लिए 50 पानी के टैंकर लगाए गए हैं.

नोएडा ट्विन टावर्स के गिराए जाने का काउंटडाउन शुरू, विशाल फॉगिंग मशीन का हुआ ट्रायल, देखें

एकता गुप्ता एमेराल्ड कोर्ट में रहती हैं. इनका ट्विन टावर में फ्लैट था, जो मिला नहीं. पैसे भी वापस नहीं मिले. सपनों का घर गिरने का इनको दुख है पर उम्मीद है कि पैसे वापस मिलेंगे. साथ में एमरॉल्ड कोर्ट की आरडब्ल्यूए मेंबर सोनिका सिंह हैं, जिनको ट्विन टावर गिरने की खुशी है.

Noida twin towers Demolition live update: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जॉइंट कमिश्नर लव कुमार मौके पर पहुंचे.

Noida twin towers Demolition live update: करीब 3700 किलो बारूद के विस्फोट से 97 और 100 मीटर के टावर गिरने के बाद होने वाले कंपन को मापने के लिए इन्स्ट्रूमेंट्स के साथ टीम मौके पर पहुंच चुकी है. 15 इन्स्ट्रूमेंट्स को ट्विन टावर और उसके आसपास की सोसायटी में लगाए जाएंगे. 1:45 बजे तक सभी इन्स्ट्रूमेंट्स लगाकर सोसायटी और ट्विन टावर को पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा.

ट्विन टावर (twin tower’s demolition live) के करीब स्थित एमरॉल्ड कोर्ट के रहवासी पास पार्श्वनाथ प्रेस्टीज में रुकवाए गए हैं. यहां कम्यूनिटी हॉल में वे पहुंच चुके हैं. सुरक्षा कारणों से एमरॉल्ड कोर्ट को पूरा खाली करा दिया गया है. विध्वंस के बाद टीम एमरॉल्ड कोर्ट को पूरी तरह चेक करेगी. हर तरह से संतुष्ट होने के बाद क्लीयरेंस मिलेगा जिसके बाद रहवासी अपने फ्लैट में लौट सकेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है इस पूरी प्रक्रिया में शाम 4 बज जाएगा. यानी शाम 4 बजे तक रहवासियों घर से दूर ऐसे ही रहना होगा.

यहां Video में देखिए… ट्विन टावर विध्वंस से जुड़े हर अपडेट का लाइव ….

Noida twin towers Demolition live update: ट्विन टावर विध्वंस के दौरान, उससे पहले और बाद तक ट्रैफिक कैसा रहेगा इसे लेकर डीसीपी (यातायात) गणेश पी साहा ने बताया कि डायवर्जन लागू करने का कार्य देर रात पूरा कर लिया गया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दोपहर 2:15 से लेकर 2:45 तक बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि धूल का गुबार अगर एक्सप्रेस-वे की तरफ रहा, तो इसे कुछ और देर के लिए बंद रखा जा सकता है. एक्सप्रेस-वे के बंद रहने की जानकारी गूगल मैप पर करीब पौने घंटे पहले दिखाई देनी शुरू हो जाएगी, ऐसे में वैकल्पिक मार्ग भी गूगल मैप द्वारा बताया जाएगा.

नोएडा: ट्विन टावर को ढहाए जाने से पहले करीब 500 पुलिस, यातायात कर्मी तैनात

Noida twin towers Demolition live update: योजना के मुताबिक सुबह 7 बजे ट्विन टावर के सबसे करीब वाली सोसायटी एमरॉल्ट कोर्ट को खाली करा दिया गया है. इसके कुछ रहवासी फैमिली के साथ घूमने निकल चुके हैं वहीं आरडब्ल्यूए द्वारा अधिकांश की व्यवस्था दूसरी सोसायटी में की गई है. शाम करीब 4 बजे क्लीयरेंस मिलने के बाद ये अपने फ्लैट में वापस जा सकते हैं. वहीं आसपास की सोसाइटियों के भी लोग एहतियात के तौर पर घरों से बाहर निकल गए हैं. जो हैं उन्हें दरवाजे, खड़की बंद कर लेने के निर्देश हैं. सख्त निर्देश है कि वे बालकनी में न आएं और छत पर न जाएं.

Noida twin towers Demolition live update:सुपरटेक ट्विन टावर अपेक्स और सियान रविवार दोपहर ढाई बजे विस्फोट के करीब 12 सेकेंड बाद मलबे में बदल जाएंगे. इस दौरान धूल का बड़ा गुबार उठेगा जिसे फॉगिंग मशीन से कंट्रोल करने की तैयारी है. इसके लिए एक दिन पहले ट्रायल भी हो चुका है. गौरतलब है कि ये टावर दिल्ली के कुतुब मीनार (75.5 मीटर) और अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर) से भी ऊंचे हैं.

कुतुब मीनार से भी ऊंचे ट्विन टॉवर 12 सेकेंड में होंगे जमींदोज, जानिए इस इमारत का A टू Z

    follow whatsapp