UP News: सुल्तानपुर लूट कांड में शामिल मंगेश यादव को एसटीएफ ने जब से एनकाउंटर में ढेर किया है, तभी से यूपी की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. आरोप है कि एसटीएफ ने मंगेश का फर्जी एनकाउंटर किया है. मंगेश यादव के परिवार ने भी एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. अब हम आपको बताते हैं कि जिस लूट कांड को लेकर मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ आखिर उसकी पूरी कहानी है क्या?
ADVERTISEMENT
लूट कांड की असल कहानी ये है
28 अगस्त यानी बुधवार के दिन करीब 12:15 बजे 5 बदमाश सुल्तानपुर शहर कोतवाली के टटीरी बाजार में स्थित भारत ज्वैलर्स में घुसे. 2 बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था तो वहीं 3 बदमाशों ने नकाब पहन रखा था. बदमाश अंदर घुसते ही दुकान के मालिक भारत और उनके बेटे अतुल गुप्ता के साथ मौजूद एक अन्य कारोबारी को तमंचा दिखाकर काबू कर लेते हैं. इसके बाद सिर्फ 4 मिनट में पूरी लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं.
2 किलो सोना और 70 किलो चांदी ले गए
दुकान के मालिक भरत और उनके बेटे अतुल की माने तो बदमाश करीब 70 किलो चांदी और 2 किलो सोना लूटकर ले गए. साथ में 3 लाख रुपये नगद भी ले गए. बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी को देखकर सतर्क थे. यहीं वजह थी कि उन लोगों ने DVR ले जाने की कोशिश की, लेकिन DVR पैक होकर अलमारी में बंद था. ऐसे में बदमाश उसे नहीं ले पाए.
अभी तक क्या-क्या बरामद हुआ?
बता दें कि मारे गए मंगेश और जेल भेजे गए बदमाशों से बरामदगी में अब तक सिर्फ 20 किलो चांदी और 40 हजार रुपये ही मिले. लेकिन 50 किलो चांदी और 2 किलो सोना अभी तक नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT