UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है. आपको बता दें कि इसके तहत चयनित शोधार्थियों को प्रतिमाह ₹40,000 का पारिश्रमिक मिलेगा. इस फेलोशिप का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन से संबंधित योजनाओं का अनुसरण और पारिस्थितिक स्थलों का विकास करना है.
ADVERTISEMENT
क्या है आवेदन की लास्ट डेट?
इस योजना के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त है और इसमें 40 साल तक के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास पर्यटन और पुरातत्व से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा है, जैसे कि बीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए हॉस्पिटैलिटी, या पीजी डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म. योग्य उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
टूरिज्म मंत्री ने कही ये बात
टूरिज्म मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार यूपी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट uptourism.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस फेलोशिप के जरिए सरकार का मकसद पर्यटन से जुड़े स्थलों का विकास और योजनाओं के प्रभावी
कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है.
आपको बता दें कि चयनित शोधार्थियों को एक साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का निरीक्षण और उनकी सुधार योजनाओं पर काम करना होगा. यह पहल राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के संवर्धन की दिशा में उठाया गया कदम है.
ADVERTISEMENT