Ghazipur News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में अंसारी परिवार के पुश्तेनी कब्रिस्तान में मुख्तार को सुपुर्द ए खाक किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस समय मुख्तार को दफनाने की क्रिया चल रही थी, उस दौरान वहां अंसारी परिवार और परिवार के करीबी ही मौजूद थे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मुख्तार के जनाजे के दौरान वहां काफी अफरातफरी भी मची थी. भारी संख्या में लोग पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर रहे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे. इसको लेकर गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का बड़ा बयान सामने आया है. गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा है कि जिन लोगों ने नारेबाजी की है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन सभी लोगों की वीडियो बना ली गई है. जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी करवाया जाएगा.
क्या कहा डीएम ने
डीएम आर्यका अखौरी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए साफ कहा कि, इस दौरान जिस-जिस ने नारेबाजी की है और जो-जो नारा लगाया है, उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी और उन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जाएगा.
#WATCH मुहम्मदाबाद: गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया, "...जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी..." https://t.co/uM9R2s5DQo pic.twitter.com/8qXwxe9v58
#WATCH मुहम्मदाबाद: गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया, "...जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी..." https://t.co/uM9R2s5DQo pic.twitter.com/8qXwxe9v58
#WATCH मुहम्मदाबाद: गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया, "...जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके विरुद्ध कार्रवाई भी करवाई जाएगी..." https://t.co/uM9R2s5DQo pic.twitter.com/8qXwxe9v58
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024 ">गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी. मुख्तार के परिजनों ने अंसारी को जेल में धीमा जहर देने का आरोप लगाया था. हालांकि, अस्पताल के सूत्रों के अनुसार अंसारी के पोस्टमॉर्टम से इस बात की पुष्टि हुई है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
ADVERTISEMENT