योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, यूपी में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये हुआ सस्ता

भाषा

• 02:32 AM • 04 Nov 2021

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती करने के बाद बुधवार को…

UPTAK
follow google news

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती करने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में भी कटौती की घोषणा की.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रुपये और डीजल पर दो रुपये की कटौती की है.

प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रुपये की और डीजल पर दो रुपये की वैट में कटौती की है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रुपये सस्ता हो जाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था,

“आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.”

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

दिवाली की पूर्व संध्या पर की गई इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी. उत्पाद शुल्क में कमी चार नवंबर से प्रभाव में आएगी.

योगी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, बोनस देने का ऐलान हुआ, जानें किसे मिलेगा फायदा

    follow whatsapp