पीलीभीत: 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों के बीच झूला-झूलता नजर आया युवक, किया खतरनाक स्टंट

सौरभ पांडेय

• 03:19 PM • 25 Sep 2022

पीलीभीत में एक युवक 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार को पकड़कर स्टंट करता नजर आया. बिजली के तारों के बीच में युवक के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

पीलीभीत में एक युवक 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार को पकड़कर स्टंट करता नजर आया.

बिजली के तारों के बीच में युवक के स्टंट करने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो में युवक बिजली की हाई वोल्टेज लाईन पर झूला-झूलता नजर आ रहा है. अमरिया कस्बे के मेन बाजार का वीडियो बताया जा रहा है.

युवक तारों को ऐसे पकड़ रहा है, जैसे वो रस्सी को पकड़ रहा हो.

युवक कभी तारों को पकड़ कर ऊपर जाता तो कभी नीचे आता. गनीमत यह रही कि इस दौरान बिजली की सप्लाई बंद थी.

इतना खतरनाक स्टंट देखकर वहां मौजूदा लोग भौचक्के रह गए.

मौजूदा लोगों ने विद्युत विभाग को फोन करके सूचना दी कि बिजली की लाइन चालू ना करें.

इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों और बाजार के लोगों ने मिलकर युवक को बड़ी मुश्किल में नीचे उतारा.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp