श्मशान तक नहीं जाने का था रास्ता, मजबूर ग्रामीणों ने गंदे नाले के बीच से निकाली शवयात्रा

सौरभ पांडेय

• 04:21 PM • 28 Sep 2022

पीलीभीत में शव यात्रा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला के शव का…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

पीलीभीत में शव यात्रा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में एक महिला के शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए लोग नाले के गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं.

वायरल वीडियो पीलीभीत के ब्लॉक अमरिया के गांव रौहतनिया का बताया जा रहा है.

दरअसल, गांव रौहतनिया में महिला जमुना देवी की बीते रविवार को मौत हो गई थी.

मौत के अगले दिन सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार कराने के लिए शव को श्मशान स्थल ले जाना था.

गांव से शव लेकर श्मशान स्थल तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था.

ऐसे में गांव के 4 लोगों ने शव को अपने कंधों पर रखा और श्मशान स्थल के लिए गंदे नाले में ही निकल पड़े.

गंदे नाले से गुजरने के बाद लोग श्मशान स्थल पहुंचे और फिर वहां महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp