सरयू नहर परियोजना का 11 दिसंबर को बलरामपुर से उद्घाटन करेंगे PM, जानिए इसकी बड़ी बातें

यूपी तक

• 08:22 AM • 09 Dec 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लंबी सरयू नहर परियोजना का 11 दिसंबर को बलरामपुर से उद्घाटन…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लंबी सरयू नहर परियोजना का 11 दिसंबर को बलरामपुर से उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना पूर्वांचल में बाढ़ और सूखे की समस्या से निपटने में मददगार साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

इस परियोजना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 दिसंबर को ट्वीट कर कहा, ”’सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ 4 दशकों से अधिक समय से लंबित थी. आदरणीय प्रधानमंत्री जी आगामी 11 दिसंबर को इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे 9 जनपदों के लगभग 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे, साथ ही यह परियोजना प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहायक बनेगी.”

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा, ”10000 करोड़ रुपये लागत की ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ से 6227 गांवों की लगभग 15 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी. कृषि एवं कृषक उत्थान को समर्पित ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ विकास के नए मानक स्थापित करेगी.”

इस बारे में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध की तपोस्थली और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख की कर्मस्थली पर बनी इस परियोजना के उद्घाटन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और प्रदेश ही नहीं पूरी, दुनिया को बड़ा संदेश देंगे.

मंत्री ने कहा कि वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने की योजना बनाई थी और इस परियोजना के पूरा होने के साथ ही उनका सपना भी साकार हो रहा है.

उन्होंने बताया कि घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिन नदियों को जोड़ते हुए 318 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर और इससे जुड़ी 6600 किलोमीटर लिंक नहरों वाली उक्त नहर से पूर्वांचल के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर के 25 से 30 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

मंत्री ने बताया कि इस परियोजना से, नेपाल से आने वाले पानी के चलते कई इलाकों में हर साल आने वाली बाढ़ जैसी विभीषिका का जोखिम कम होगा.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि इस परियोजना पर काम की शुरुआत 1978 में हुई थी लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने ‘‘इस पर अधिक ध्यान नहीं’’ दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से उक्त परियोजना अब पूरी हुई है.

बहराइच के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री के बलरामपुर दौरे के मद्देनजर बहराइच प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है. इसके दृष्टिगत एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. बहराइच की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि नहर का उद्गम घाघरा और सरयू नदियों पर बना बहराइच का सरयू बैराज है. परियोजना के उद्घाटन के समय बैराज से पानी छोड़ा जाएगा.

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी ने 9 दिसंबर को बताया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आगामी 11 दिसंबर को बलरामपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण’ के दृष्टिगत आज जनपद बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर दौरे पर रहूंगा. यहां कार्यक्रम से संबंधित चल रही तैयारियों की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करूंगा.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

18 दिसंबर को PM मोदी करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, CM योगी ने बताईं इसकी खासियतें

    follow whatsapp