मुख्तार अंसारी से ED ने पत्नी आफ्शां को लेकर पूछा सवाल तो मिला अजीब जवाब, कहा- आप बताओ…

संतोष शर्मा

• 11:04 AM • 18 Dec 2022

मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम कस्टडी रिमांड में बीते 4 दिनों से पूछताछ कर रही हैं. मुख्तार अंसारी के हर बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग…

UPTAK
follow google news

मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम कस्टडी रिमांड में बीते 4 दिनों से पूछताछ कर रही हैं. मुख्तार अंसारी के हर बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. चार दिनों की लंबी पूछताछ के बाद भी ईडी मुख्तार अंसारी से यह पता नहीं लगा पाई कि आखिर उसकी पत्नी आफ्शां अंसारी कहां है और विकास कंस्ट्रक्शंस का पैसा उसके बेटे कोई खातों में क्यों भेजा गया. उन खातों से हुए करोड़ों के लेनदेन में अब पूर्वांचल के कई विधायक और सांसद भी ईडी के रडार पर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें...

ईडी ने मुख्तार अंसारी से फरार पत्नी आफ्शां के बारे में भी कई सवाल किए. ईडी ने मुख्तार से पूछा कि आफ्शां कहां है? तो इस पर जवाब देते हुए मुख्तार ने कहा कि मुझे क्या पता कि वो कहां है? मैं तो खुद 17 साल से जेल में हूं, आप मुझे बताओ की वो कहां है?

मुख्तार अंसारी के बाद ईडी उन सफेदपोश लोगों को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है जिनके खातों से लेन-देन हुआ है. बीते बुधवार से प्रयागराज में ईडी की टीम मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही हैं. बता दें कि कोर्ट के आदेश पर मुख्तार अंसारी 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर है. ईडी की तीन टीमें मुख्तार अंसारी से अलग-अलग पूछताछ में जुटी है. पत्नी अफशा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के साथ-साथ साले सरजील के नाम पर संपत्तियों को लेकर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. इन तीनों के नाम करोड़ों की संपत्ति खरीदने के लिए रकम कहां से आई इस बात की पूछताछ ईडी कर रहा है.

मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के साथ साथ करीबियों की भी संपत्ति और बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन का ब्यौरा लेकर भी ईडी ने पूछताछ की है. गाजीपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर गोदाम बनाने के बाद 15 करोड़ किराया वसूलने के मामले में भी ईडी ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ की.

जानकारी के मुताबिक ईडी की पूछताछ में मुख्तार अंसारी बैंक खातों को लेकर बहुत कुछ नहीं बता पाया है. कई बार उसने गोलमोल जवाब देकर बचने की कोशिश की तो कई बार उसने अपनी बीमारी का हवाला देकर सवाल टाल दिया. फ़िलहाल मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर तक ईडी की रिमांड पर है. इस दौरान मुख्तार अंसारी के साथ-साथ बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील से पूछताछ की जा रही है. वहीं ईडी पूर्वांचल के कई सफेदपोश लोगों से भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि कई लेनदेन इन सफेदपोश लोगों के खातों में भी हुए हैं.

कानपुर: बलवंत की पत्नी ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- छोटी बहन को न्याय दिलाइए

    follow whatsapp