कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार सुबह ट्रेन के जरिए यूपी के ललितपुर पहुंची. यहां उन्होंने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की है. पिछले दिनों ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ललितपुर समेत बुंदेलखंड का बड़ा इलाका खाद संकट से जूझ रहा है. ऐसे में प्रियंका ललितपुर पहुंच कर पीड़ित किसानों का हाल जानने की कोशिश कर रही हैं. प्रियंका कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ ललितपुर पहुंची हैं.
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी गुरुवार को ही दिल्ली से लखनऊ पहुंचीं और उन्होंने ट्रेन मार्ग से ललितपुर जाने का फैसला किया. इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों के एक ग्रुप से भी मुलाकात की है.
बताया जा रहा है कि कुली भाइयों ने प्रियंका गांधी से अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को साझा किया. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा के चलते उनके ऊपर हुए आर्थिक वार के बारे में भी प्रियंका को जानकारी दी है.
ललितपुर में क्या हुआ था?
ललितपुर के बिरधा ब्लॉक के नया गांव निवासी 55 वर्षीय भोगी पाल पिछले 3 दिनों से खाद के लिए परेशान थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही थी. 22 अक्टूबर को सुबह से ही वह खाद लेने के लिए जिला मुख्यालय के जुगपुरा मोहल्ले में स्थित एक खाद की दुकान पर पहुंचकर लाइन में खड़े हो गए थे. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह वहीं गिर पड़े. आनन-फानन में वहां मौजूद लोग किसान को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. हालांकि यूपी सरकार ने किसी भी तरह की खाद की किल्लत के दावों को खारिज किया है.
ADVERTISEMENT