ADVERTISEMENT
डॉ. रागिनी सोनकर यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में 22 सितंबर को डेडिकेटेड महिलाओं के लिए विशेष सत्र के बाद से चर्चा में आई हैं.
रागिनी सोनकर जौनपुर के मछली शहर विधानसभा से सपा की विधायक हैं.
रागिनी सोनकर के जबरदस्त भाषण को हर कोई सुना और सुन रहा है.
मछलीशहर में 4 बार विधायक रहे जगदीश सोनकर इस सीट से प्रबल दावेदार थे.
हालांकि अखिलेश यादव की नाराजगी के कारण रागिनी को आखिरी वक्त में यहां से टिकट मिल गया.
रागिनी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
राजनीति में कदम रखने से पहले रागिनी एम्स में नेत्र विभाग में डॉक्टर थी.
रागिनी अनायास ही राजनीति में नहीं आई हैं. उनके पिता भी राजनीति में हैं.
रागिनी के पिता कैलाश सोनकर वाराणसी की अजगरा सीट से विधायक हैं.
रागिनी सोनकर के पति भी डॉक्टर हैं और वे चर्म रोग विशेषज्ञ हैं.
ADVERTISEMENT