Uttar Pradesh News: बीते दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली के आजादपुर मंडी से एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बढ़ती महंगाई के बीच सब्जी के बढ़े दामों को लेकर सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने अपना दर्द बयां किया था. सब्जी विक्रेता से जब रिपोर्टर ने इस बारे में बात की तो उसके आंसू छलक आए. वह खामोश हो गए और इस खामोशी ने उनकी बेबसी बयां कर दी. इस सब्जी विक्रेता का एक वीडियो फिर से सामने आया, जिसमें वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करने की अपनी इच्छा जताई थी. वहीं सोमवार को सब्जी विक्रेता रामेश्वर से राहुल गांधी ने मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ मुलाकात की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करने के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि, ‘रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में भारत भाग्य विधाता हैं.’
बता दें कि कुछ दिनों पहले सब्जी विक्रेता रामेश्वर का एक वीडियो वायरल हुआ था. वह उत्तर प्रदेश के कासगंज के खतैली गांव के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर सब्जी बेचने का काम करते हैं. हमारे सहयोगी चैनल लल्लनटॉप ने एक बार फिर रामेश्वर से बात की है. लल्लनटॉप से बात करते हुए रामेश्वर ने इस बार कांग्रसे नेता राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. बता दें कि रामेश्वर का वीडियो खुद राहुल गांधी से शेयर किया था.
रामेश्वर ने राहुल गांधी ने मिलने की जताई थी इच्छा
वहीं रामेश्वर का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक अगस्त को दिल्ली के आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की. उन्होंने कई सब्जी विक्रेताओं के साथ बातचीत भी की. वहीं लल्लनटॉप से बात करते हुए रामेश्वर ने बताया कि, ‘लोगों ने उन्हें बताया कि उनका ही वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी आजादपुर मंडी पहुंचे. हांलाकि उनकी कांग्रेस नेता से मुलाकात नहीं हो पाई.’
ADVERTISEMENT