Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला दिल्ली की साकेत कोर्ट में पहुंच चुका है. मंगलवार को राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक के मामले में दक्षिण दिल्ली की साकेत जिला अदालत में सुनवाई हुई. राजा भैया की तलाक की अर्जी पर भानवी कुमारी सिंह (Bhanvi Singh) ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है. अदालत ने एक हफ्ता और देते हुए सुनवाई 3 अगस्त को तय कर दी है.
ADVERTISEMENT
भानवी सिंह ने कोर्ट से मांगा समय
बता दें कि साकेत कोर्ट ने 3 अगस्त तक इस मामले में दोनों पक्षों से लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मानसिक उत्पीड़न और पारिवारिक माहौल और छवि खराब करने व उत्पीड़न के आरोप में पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई थी. साकेत कोर्ट ने पिछली सुनवाई में जनसत्ता दल प्रमुख राजा भैया की अर्जी पर भानवी कुमारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
राजा भैया ने मांगा है तलाक
आपको बता दें कि राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से साल 2022 में तलाक मांगा था. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी. बता दें कि दोनों की शादी करीब 28 साल पहले हुई थी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राजा भैया ने आरोप लगाया था कि भानवी सिंह ने ससुराल छोड़ दिया है और वह वापस आने के लिए मना कर रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि भानवी सिंह उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगा रही हैं. गौरतलब है कि भानवी सिंह बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं. राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 28 साल पहले हुई थी. दोनों के 4 बच्चे हैं. राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद पर लोगों की लगातार नजर बनी हुई हैं.
ADVERTISEMENT