राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की तत्काल नहीं होगी गिरफ्तारी, इलाहाबाद HC ने सुनाया ये फैसला

आशीष श्रीवास्तव

• 03:23 AM • 06 Dec 2023

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को हाईकोर्ट ने राहत दी है.

UPTAK
follow google news

Bhanvi Singh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को हाईकोर्ट ने राहत दी है. भानवी सिंह की तत्काल गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि भानवी के ऊपर लगीं सभी धाराएं सात साल से कम सजा वाली हैं, लिहाजा पहले उनके बयान दर्ज किए जाएं. मालूम हो कि हजरतगंज थाने में भानवी सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 509 और 120बी के तहत मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें...

क्या है भानवी पर आरोप

वहीं, दूसरी तरफ भानवी द्वारा एफआईआर खारिज करने की मांग पर हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. बता दें कि साध्वी सिंह ने भानवी पर चारित्रिक हनन, आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कराया है. साध्‍वी सिंह ने भानवी और अन्य पर यह आरोप लगाया है कि 28 अगस्त की शाम एक चैनल पर उनके जीजा राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया था. उसमें जीजा साली यानी साध्‍वी और रघुराज प्रताप के बीच संबंधों को लेकर आपत्तिजनक आरोप लगाए गए थे.

दिल्ली में चल रहा है मामला

साध्वी की दलील है कि उसकी दो बेटियां हैं. ये खबर चलने से वो दहशत में हैं. विवाह के कुछ वर्षों बाद से ही राजा भैया और भानवी सिंह के बीच खटास बढ़ती गई. राजा भैया ने 2022 में दिल्ली की एक अदालत में तलाक की अर्जी दी. लेकिन भानवी राजा भैया को तलाक देने को राजी नहीं. साकेत कोर्ट में मामला चल रहा है.

    follow whatsapp