भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे इस मैच के स्कोर से ज्यादा चर्चे स्टेडियम में बैठे दिखे एक दर्शक के हैं.
ADVERTISEMENT
वायरल तस्वीर में मैच का लुत्फ उठाते हुए यह दर्शक फोन पर किसी से बात करता नजर आ रहा है. लोग इस दर्शक की तस्वीर को ‘कानपुर और गुटखे के कनेक्शन’ से जोड़ते हुए मजे ले रहे हैं. इस बीच यूपी तक ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव से इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया जानी.
राजू श्रीवास्तव हंसते हुए कहते हैं, ”भई कानपुर को बदनाम मत करो. ये बात सच है कि कानपुर में गुटखा मसाला बहुत बनता है. इनके मालिक कानपुर के ही हैं. मैच के दौरान मैंने भी देखा कि एक आदमी बड़े मजे से गुटखा खा रहा है और क्रिकेट का आनंद ले रहा है.”
उन्होंने कहा, ”इसको मैंने अपने अंदाज में समझाया भी था कि देखिए जो गुटखा और तम्बाकू खाते हैं उनके अंदाज से लगता है कि जैसे वो भगवान से कह रहे हों कि हम खूब खा रहे हैं तम्बाकू, हम जल्दी ही ऊपर आएंगे.”
इसके आगे राजू श्रीवास्तव कहते हैं, ”लेकिन हमारे कानपुर में बहुत अच्छी चीजें भी हुई हैं. हमारे राष्ट्रपति जी कानपुर के हैं, मैं कानपुर का हूं.”
कानपुर टेस्ट: ‘गुटखा कनेक्शन’ को लेकर दर्शक की तस्वीर वायरल, लोगों ने यूं लिए मजे
ADVERTISEMENT