Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है. इस दिन देश के कौने-कौने से हवाई जहाज अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली से अयोध्या के लिए कमर्शियल फ्लाइट की शुरूआत होने जा रही है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट
दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट करीब 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से फ्लाइट रवाना हुई. ये विमान 1 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचा. दिल्ली से अयोध्या पहुंचने में एक घंटा 20 मिनट लगेगा. वापसी में अयोध्या से फ्लाइट संख्या 6E 2129 दोपहर 1.45 बजे रवाना होगी. ये नई दिल्ली दोपहर तीन बजे पहुंचेगी. इसके बाद 10 जनवरी से रोजाना फ्लाइट संख्या 6E 2128 दिल्ली से सुबह 11.55 बजे रवाना होगी. ये अयोध्या दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. वहीं, फ्लाइट संख्या 6E 2129 दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी.
हाल ही में शुरू हुआ है एयरपोर्ट
बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया है. इस एयरपोर्ट के चरण-1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है. गौरतलब है कि राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 में रखी थी. मंदिर के निर्माण में करीब साढ़े तीन साल लग गए. गर्भगृह में स्थापित भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से छह करोड़ वर्ष पुरानी दो शालिग्राम चट्टानों को अयोध्या भेजा गया था. उद्घाटन समारोह में 1200 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.
ADVERTISEMENT