ADVERTISEMENT
रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा 20 फीट लंबा चाकू प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है.
बता दें कि रामपुर को रामपुरी चाकू के नाम से भी जाना जाता है.
रामपुर का चाकू दुनियाभर में मशहूर है.
यहां काफी साल पहले कई कारखाने चाकू बनाने के थे.
मगर धीरे-धीरे चाकू का कारोबार खत्म होता गया और चाकू के कारीगर अन्य कारोबार में लग गए.
अब रामपुरी चाकू को दोबारा पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
जिला प्रशासन की ओर से जोहर चौक पर एक 20 फीट लंबा चाकू भी लगाया गया है, जो कि आकर्षण का केंद्र बनी है.
ADVERTISEMENT