UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आरओ/एआरओ (RO/ARO) परीक्षा के पेपर लीक आउट मामले को लेकर शुक्रवार को लोकसेवा आयोग गेट के सामने अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इन्हीं अभ्यर्थियों में आजमगढ़ निवासी आलोक कुमार नामक शख्स भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि वह पिछले कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. अब उनकी 43 साल उम्र हो गई है और उनके पास सिर्फ 2 साल बच्चे हैं. अगर इसी तरह पेपर आउट होते रहे तो उनकी उम्मीद टूट जाएगी.
ADVERTISEMENT
आलोक ने कही इमोशनल बात
बकौल आलोक, "मैं आजमगढ़ का रहने वाला हूं. मेरा संयुक्त परिवार है, जिसमें कई परिवार एक साथ रहते हैं. सभी लोग खेती पर निर्भर हैं. उसी से मिलने वाले पैसे से मैं प्रयागराज में रहकर तैयारी करता हूं. इस बार जब दिक्कत हुई, तो मैंने कोचिंग में पढ़ा कर अपना खर्चा खुद निकाला. मेरी शादी हो गई है. अब ऐसे में बचे 2 साल मेरे लिए कितने जरूरी हैं, मैं ही जानता हूं. अगर इन 2 सालों में कुछ नहीं हुआ, तो शायद मेरी जिंदगी में कुछ बचेगा नहीं."
'उस दिन तो मैंने खाना ही नहीं खाया...'
ऐसे ही सीतापुर के रहने वाले आलोक नामक युवक की कहानी है. उनका पूरा परिवार खेती पर निर्भर है. वो भी प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी किसान हैं. जब भी मौसम की मार आती है, तो मेरे पिताजी की खेती पर असर पड़ता है. और पैसा जो भेजा जाता है, उसमें आधा हो जाता है. हम एक टाइम खाते हैं, दूसरे टाइम नहीं खाते. हम अपनी मजबूरी किसको बताएं? जिस दिन पेपर आउट हुआ, उस दिन तो मैंने खाना ही नहीं खाया. अपनी मजबूरी में अब किसको बताऊं यह समझ में नहीं आ रहा."
वहीं, संतोष कुमार यादव नामक अभ्यर्थी ने कहा, "मैं जौनपुर का रहने वाला हूं और बड़ी मुश्किल से प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहा हूं. मगर इन तैयारी में गड़बड़ी होने की वजह से मैं बहुत परेशान हूं."
ADVERTISEMENT