स्क्रैप वाला हरीश और अनुराग... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने यूपी से इन दोनों को भी उठाया

संतोष शर्मा

15 Oct 2024 (अपडेटेड: 15 Oct 2024, 03:53 PM)

Baba Siddique murder case: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है.

UPTAK
follow google news

Baba Siddique murder case: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बहराइच से दो लोगों को हिरासत में लिया है. मुबंई पुलिस ने बहराइच से जिन दो युवकों को हिरासत में लिया है उनमें से एक नाम हरिश है, जो पुणे में कबाड़ की दुकान चलाता है. जानकारी के मुताबिक हरिश ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल बहराइच के ही शिवप्रसाद और धर्मराज गौतम को  कुछ ही दिन पहले नया मोबाइल खरीद कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

हिरासत में दो युवक

बता दें कि हरीश, शूटर धर्मराज का कजिन है और उसे इस वारदात की पूरी जानकारी थी.  ऐसा कहा जा रहा है कि हरीश ने ही तीनों शूटरों को पैसे दिए थे और उन्हें कुर्ला में किराये का घर तथा बाइक भी मुहैया कराई थी. पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं बहराइच से मंगलवार को पुलिस ने जिस दूलसे युवक को हिरासत में लिया उसका नाम अनुराग है. अनुराग, शूटर धर्मराज का भाई है.

इस बंदूक से चली थी गोली

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी पर गोलियां देसी और यूरोप में निर्मित GLOCK पिस्टल से चलाई गईं थीं.  घटना के समय लोग विजयादशमी के अवसर पर पटाखे फोड़ रहे थे, जब बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोलियां चलाई गईं. हमलावर अपने चेहरे पर रूमाल बांधकर आए और उन्होंने छह राउंड फायरिंग की, जिसमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और बाकी आरोपी की भी तलाश कर रही है.

    follow whatsapp