तस्वीरों में देखिए, कैसे इटावा शहर में डूब गई रोडवेज बस! यात्रियों को ऐसे निकाला गया

अमित तिवारी

• 09:03 AM • 20 Aug 2022

एक तरफ यूपी में सूखे के हालत बनने से सभी परेशान हैं वहीं इटावा में बारिश से शहर में एक बस का अधिकांश भाग पानी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

एक तरफ यूपी में सूखे के हालत बनने से सभी परेशान हैं वहीं इटावा में बारिश से शहर में एक बस का अधिकांश भाग पानी में डूब गया.

मैनपुरी फाटक के अंडरपास में इतना पानी भर गया कि रोडवेज बस आधा तक डूब गई.

बस में करीब 25 यात्री सवार थे जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि नगरपालिका के बैरिकेडिंग लगे होने के बावजूद भी औरैया डिपो की रोडवेज बस अंडर पास में दाखिल हो गई.

यात्रियों का आरोप है ड्राइवर ने जानबूझकर पानी को अनदेखा किया. जिससे बस अंडरपास में जाकर बंद हो गई.

नगरपालिका के सफाई नायक ने अपनी टीम के साथ जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाला.

आधा घंटे तक रोडवेज बस पानी में रही तब तक सवारियों की जान आफत में बनी रही. बस बंद होने के बाद खराब हो गई.

यहां पढ़ें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp