ADVERTISEMENT
शाहजहांपुर के अंशुल मिश्रा ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद लाखों रुपए के पैकेज वाली जॉब को ठुकरा दिया.
अंशुल ने बंजर जमीन में ऐसे पौधे लगाए जो एक बार लगने के बाद 35 साल तक मुनाफा देते हैं.
महाराष्ट्र से ड्रैगन फ्रूट के पौधे लाकर 5 एकड़ में 20 हजार पौधे लगा दिए. अब वे सालाना 35 लाख तक कमा रहे हैं.
अंशुल उत्तर भारत के 15 राज्यों में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले सबसे बड़े किसान बन गए हैं.
ड्रैगन फ्रूट के साथ-साथ ये उसके पौधों की भी बिक्री कई राज्यों में करते हैं.
ड्रैगन फ्रूट तीन तरह के होते हैं जिसमें सबसे ज्यादा रेड वाले की डिमांड है.
यह फल कीवी और नाशपाती की तरह स्वादिष्ट और अत्यंत गुणकारी होता है.
अंशुल गांव के दूसरे किसानों को भी इस खेती से बंजर जमीन पर भी अच्छा पैसा कमाने की राह दिखा रहे हैं.
ADVERTISEMENT