सीतापुर में अराजकतत्वों ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, केस दर्ज

भाषा

• 01:54 PM • 19 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अराजकतत्वों ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अराजकतत्वों ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार हरगांव क्षेत्र के रिखीपुरवा गांव में आंबेडकर की एक प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने कहा, ‘अराजकतत्वों ने अंधेरे में प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी और फरार हो गये. हमने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

उन्‍होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलने में सहयोग का आश्वासन दिया है.

सीतापुर: छात्रों के सामने प्रधान अध्यापिका को गाली देने का Video वायरल, आरोपी टीचर निलंबित

    follow whatsapp