उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक कॉलेज में तीन छात्राओं द्वारा सुसाइड और एक छात्रा द्वारा हाथ की नस कटाने का मामला सामने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज की अंदर तीन छात्राओं ने सात दिन के अंदर एक के बाद एक करके आत्महत्या कर ली. ये तीनों लड़कियां नाबालिग हैं.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले पर सीतापुर के एसएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक ही स्कूल की 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली 3 छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए थे. जांच में पाया गया कि किसी भी मामले में स्कूल के किसी छात्र या अध्यापक की संलिप्तता नहीं है. तीनों मामले प्रेम प्रसंग से संबंधित हैं.
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आत्महत्या की दूसरी घटना 12 दिसंबर को हुई जिसमें एक लड़की अंकित पासवान नाम के लड़के से प्रेम करती थी। लड़की के घरवाले रिश्ते के लिए राजी हो गए लेकिन अंकित की मां ने शादी में बाइक मांगी और इस वजह से लड़की ने चूहे मारने की दवा पी ली.
एसएसपी के मुताबिक, तीसरी घटना में नदी में कूदने से एक बच्ची की मौत हो गई.उसका एक लड़के से प्रेम प्रसंग भी था. उसके चचेरे भाई संजय तिवारी ने उसके माता-पिता को उसके प्रेम संबंध के बारे में बताया. हमें लगता है कि उसने इसके कारण आत्महत्या की है.
बता दें कि 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या की. उसके बाद 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने आत्महत्या की. यही नहीं 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस पूरे मसले पर विद्यालय प्रशासन ने एक जांच कमेटी बैठाई है.
पुलिस ने बताया था कि सबसे पहले एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी, जबकि दूसरी लड़की ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी.
वहीं इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी का कहना था कि तीन छात्राएं कॉलेज में पढ़ती तो जरूर थीं, लेकिन कोरोना की वजह से सबकी ऑनलाइन क्लॉसेज चालू हो गई थीं. सभी के पास मोबाइल था, जिस ग्रुप के जरिए लड़कियां पढ़ाई करती थीं उसमें लड़के भी जुड़े थे. अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, हमने भी जांच कमेटी बनाई है.
प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी ने कहा था, ‘पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है जो अपने आपको आर्मी का कैप्टन बताता था. शक है कि यह शख्स इन लड़कियों के साथ जुड़ा हुआ था और उन्हें अग्निवीर बनाने के बहाने करीब आया, फिर दोस्ती बढ़ गई और उसके पास इन लड़कियों के कुछ वीडियो हो, जिससे वह इन्हें ब्लैकमेल करता होगा.’
सीतापुर: एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने 7 दिन के अंदर किया सुसाइड, चौथी लड़की ने काटी नस
ADVERTISEMENT