ADVERTISEMENT
लखनऊ में भारी बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है.
कहीं कारें पानी डूबी हैं तो कहीं घरों में पानी घुस गया है. पानी लबालब होने से कई सड़कें नजर नहीं आ रही हैं.
लोग पानी में आने-जाने को मजबूर हैं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
सड़क के नीचे से मिट्टी बहने के बाद सड़क धंस गई जिससे शोरूम और सड़क का संपर्क टूट गया.
कई जगह सड़कें धंस गई हैं. सड़कों पर पानी लबालब है.
फैजुल्लागंज इलाके में बच्चे जुगाड़ नाव में आना-जाना कर रहे हैं.
गोमती नगर की एक सोसायटी की पार्किंग में पानी भर गया है. वॉल टूटने से मिट्टी जमा हो गई है.
पार्किंग में बाइक और कारों पर मिट्टी चढ़ गई है.
बेसमेंट में कीचड़ ही कीचड़ हो गया है.
लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब भी भारी बारिश के बीच सड़कों पर उतरीं और हालात को देखा.
गोमती नगर रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहे कमर्शियल कॉम्पलेक्स की बाउंड्री भी गिर गई है. बाउंड्री के साथ लगी पक्की सड़क भी धंस गई है.
डालीगंज में घरों में पानी घुसने से लोग बेड और सोफे पर कैद हो गए हैं.
गोखले मार्ग पर भी जलभराव का ये हाल है.
ADVERTISEMENT