सपा नेता रफी खान-नौशाद मिल कर रहे थे यूपी-बिहार-नेपाल सीमा पर बड़ा कांड, हुआ खुलासा तो हिली पुलिस

संतोष शर्मा

24 Sep 2024 (अपडेटेड: 24 Sep 2024, 09:49 AM)

UP News: लिस ने जाली नोटों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए समाजवादी पार्टी के बड़े नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है.

Kaushambi

Kaushambi

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस ने जाली नोटों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए समाजवादी पार्टी के बड़े नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. सपा नेता के साथ पुलिस ने इस मामले में 10 अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि सपा नेता जाली नोटों का अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहा था. सपा नेता रफी खान उर्फ बबलू ही इस गैंग का असली मास्टरमाइंड था और ये सभी जाली नोटों को नेपाल-यूपी और बिहार फैलाते थे और इसका कारोबार करते थे.

सपा नेता नौशाद खान भी गिरफ्तार

बता दें कि इस पूरे कांड में पुलिस ने जहां सपा नेता रफी खान को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सपा नेता नौशाद खान को भी अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि नौशाद खान सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है.

जांच में सामने आया है कि सपा नेता रफी खान उर्फ बबलू अपने गैंग की मदद से  स्कैनर और प्रिंटर से जाली नोटों का कारोबार करता था. फिर इन नोटों का नेपाल के रास्ते भी ले जाया जाता था. बिहार-यूपी और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में ये अपना जाली नोटों का कारोबार करते थे. पुलिस को अब बिहार के सिवान का रहने वाला जितेंद्र यादव, गोपालगंज का रहने वाला मनीष कुमार और कमरुद्दीन की तलाश है. ये तीनों फरार हो गए हैं.

कौन-कौन पकड़ा गया?

पुलिस ने इस मामले में औरंगजेब,  मोहम्मद रफी,  नौशाद खान,  परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी,  शेख जमालुद्दीन,  नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना,  रेहान खान उर्फ सद्दाम,  मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान,  हाशिम खान, सिराज हशमती को गिरफ्तार किया है.

    follow whatsapp