Uttar Pradesh News : भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर मचे बवाल के बीच खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नई कार्यकारणी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) निलंबित कर दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण को हार मिली थी. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि अंडर-15 और अंडर-20 वर्ग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में 28 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इस टूर्नामेंट को लेकर रेसलिंग छोड़ चुकीं साक्षी मलिक ने सवाल उठाए थे.
साक्षी मलिक ने कही थी ये बात
साक्षी मलिक ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘गोंडा बृजभूषण का इलाका है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी. क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं.’
जारी हुआ ये आदेश
वहीं खेल मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि यह ऐलान जल्दबाजी में किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पर्याप्त नोटिस नहीं दिया गया. भारतीय कुश्ती संघ के संविधान के प्रावधानों को पालन नहीं किया गया.
ADVERTISEMENT