आपबीती सुना रो पड़ीं श्रीकांत त्यागी की मामी इंगला, बोलीं- पुलिस ने गंदी-गंदी बातें कहीं

भूपेंद्र चौधरी

• 05:53 AM • 10 Aug 2022

श्रीकांत त्यागी के फरार होने के बाद पुलिस ने उनकी मामी इंगला त्यागी को ले जाकर पूछताछ की. इस संबंध में जब यूपी तक इंगला…

UPTAK
follow google news

श्रीकांत त्यागी के फरार होने के बाद पुलिस ने उनकी मामी इंगला त्यागी को ले जाकर पूछताछ की. इस संबंध में जब यूपी तक इंगला त्यागी के पास पहुंची तो पुलिस के साथ पूछताछ के उन तीन दिनों की बातें करते-करते उनका गला भर आया. इंगला ने कहा कि पुलिस ने ऐसी बातें कही कि अभी भी सोचकर परेशान हो जाती हूं. इंगला ने कहा कि उन्होंने फिजिकली तो नहीं बल्कि मेंटली काफी टॉर्चर किया. श्रीकांत की खोज में उत्तराखंड में दी गई दबिश में भी उन्होंने साथ रखा.

यह भी पढ़ें...

इंगला त्यागी ने बताया- शनिवार की शाम 5 बजे घर से पुलिस ले गई. पुलिस ने तीन दिन तक हिरासत में रखा. दो दिन तक दबिश में साथ रखा. शनिवार को पुलिस आई और न स्लीपर पहनने दिया और न ही दुपट्‌टा लगाने दिया. मेरा तीन फ्लोर का मकान है. सारी फोर्स ऊपर तक चली गई. मेरे हसबैंड को साथ में लाया गया. उस दिन से लेकर आज तक किसी से भी बात नहीं करने दिया गया.

पुलिस पूछती थी ऐसे सवाल: इंगला

इंगला त्यागी ने कहा- पुलिस पूछती थी कि श्रीकांत से क्या संबंध है? आप कैसे उसे बुला सकती हो? क्या हेल्प कर सकती हो? ऋषिकेश, हरिद्वार, नीलकंठ हर जगह मुझे ले जाया गया. न कहीं देखने दिया जा रहा था और न ही किसी से बात करने दिया जा रहा था. ऐसा लग रहा था कि मैं इस दुनिया मे हूं ही नहीं. हर जगह दबिश में साथ रखा गया.

श्रीकांत को लेकर गंदी बात की गई

इंगला त्यागी ने कहा- श्रीकांत को लेकर गंदी-गंदी बातें कही गईं. वो भूल गए कि भांजे का रिश्ता मामी से क्या होता है. जेल भी कर देते तो मैं यही कहती कि मेरा भांजा है. पुलिस कहती थी कि आपके कहने से ही आ सकता है. वो बात इस तरीके से कर रहे थे जैसे पूरे केस में मैं ही हूं. मैं ही उसे बुला सकती हूं. पुलिस कहती थी- इतनी विषम परिस्थिति में तुमसे बात करता है. क्या संबंध है उससे? संबंध बताओ?

वो मेरा भांजा है. उसे मैने पाला है. उसके मां-पिता नहीं हैं इस दुनिया में नहीं हैं. पुलिस शायद भूल गई थी कि मामी का भांजे से क्या संबंध होता है.

योगी जी से पूछना चाहती हूं कि मैं महिला नहीं हूं

इंगला त्यागी ने कह कि श्रीकांत ने गलती की थी पर इतनी बड़ी गलती भी नहीं थी. पुलिस ने एक महिला को जेंट्स लोगों के बीच रिमांड पर रखा. मुझे फिजिकल टॉर्चर नहीं किया गया, पर मेंटली तो काफी टॉर्चर किया गया. बच्चों से बात करते वक्त भी मुझे घूरा जाता था. एक महिला कॉन्स्टेबल हमेशा साथ रहती थी. बाथरूम जाते वक्त भी रहती थी. मैं योगी जी से पूछना चाहती हूं कि क्या मैं महिला नहीं हूं.

मेरे हसबैंड और रिश्तेदारों की चीखने की आवाजें आती थीं

इंगला ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनके पति और रिश्तेदारों को मारा भी. वो कहती हैं- हमेशा उनके चीखने-चिल्लने की आवाजें आती थीं. खाते-पीते हर वक्त आवाजें आती थीं. वो चाहते थे कि मैं टूट जाऊं.

श्रीकांत ने फ्लैट के लिए ज्यादा पैसे दिए? जानिए महिला से विवाद की पूरी कहानी उसी की जुबानी

    follow whatsapp