निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय पुलिस सेवा से किए गए बर्खास्त

संतोष शर्मा

• 10:12 AM • 24 Jun 2023

UP News: भ्रष्टाचार के एक मामले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के निलंबित अधिकारी मणिलाल पाटीदार से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको…

UPTAK
follow google news

UP News: भ्रष्टाचार के एक मामले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के निलंबित अधिकारी मणिलाल पाटीदार से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि आईपीएस मणिलाल पाटीदार को भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिलाल पाटीदार के खिलाफ ये एक्शन लिया है. वर्तमान में मणिलाल पाटीदार लखनऊ जेल में है बंद हैं.

यह भी पढ़ें...

यूपी पुलिस की वेबसाइट से हटाया गया पाटीदार का नाम

आपको बता दें कि यूपी पुलिस की वेबसाइट से भी मणिलाल पाटीदार का नाम हटा दिया गया है. वहीं, यूपी पुलिस में 2014 बैच के आईपीएस अफसरों की सिविल लिस्ट से भी मणिलाल पाटीदार का नाम का दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त किया है.

पाटीदार पर है ये आरोप

पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम कर रहे क्रशर व्यवसायी इंद्र कांत त्रिपाठी के सहयोगी अमित तिवारी को फोन कर उनसे प्रतिमाह दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी. इसके बाद व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली थी. उत्तर प्रदेश की विजिलेंस विंग ने मणिलाल पाटीदार के खिलाफ दर्ज केस में चार्जशीट भी दाखिल की है.

    follow whatsapp