Uttar Pradesh News: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन शो को 14 अगस्त से 17 अगस्त तक फ्री कर दिया है. इसके अलावा लेजर शो और डिजिटल गैलरी को भी सैलानियों के लिए फ्री एंट्री करने का फैसला यूपी पर्यटन विभाग ने लिया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि शनिवार शाम प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम की मौजूदगी में यूपी में संचालित लाइट एंड साउंड शो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य सचिव ने देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में संचालित सभी लाइट एंड साउंड शो को 17 अगस्त तक फ्री रखने का फैसला लिया.
इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर शो तथा डिजिटल गैलरी को भी 14 अगस्त से 17 अगस्त तक आम जनता और पर्यटकों के लिये नि:शुल्क रखने का निर्णय लिया गया है.
UP: बोर्डिंग स्कूल में पढ़ सकेंगे श्रमिकों के बच्चे, 18 मंडलों में बनेंगे अटल आवासीय स्कूल
ADVERTISEMENT