मुख्तार को हिलाने वाली DM दुर्गा शक्ति नागपाल ने जब लखीमपुर खीरी में संभाला ऑफिस तो ये हुआ

यूपी तक

27 Jun 2024 (अपडेटेड: 27 Jun 2024, 08:22 PM)

UP News: बांदा की डीएम रही दुर्गा शक्ति नागपाल को सरकार ने अब लखीमपुर खीरी जिले का जिलाधिकारी बना दिया है. अपनी दबंगाई और सख्त फैसलों से चर्चाओं में रहने वाली आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने जब लखीमपुर खीरी की जिम्मेदारी संभाली, तब भी वहां का नजारा देखने लायक था.

DM Durga Shakti Nagpal

DM Durga Shakti Nagpal

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की दबंग और चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं. कभी माफियाओं और अपराधियों पर अपने एक्शन को लेकर तो कभी अपने सख्त फैसलों से, आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल हमेशा मीडिया की सुर्खियां बनती ही रहती हैं. इस बीच हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल का ट्रांसफर लखीमपुर खीरी कर दिया. इससे पहले वह बांदा के जिलाधिकारी पद पर तैनात थीं. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि लखीमपुर खीरी में भी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का खूब स्वागत हुआ. दबंग डीएम के आने की आहट लखीमपुर खीरी के अधिकारियों को भी पहले ही हो गई थी. बता दें कि जैसे ही दुर्गा शक्ति नागपाल ने लखीमपुर खीरी जिले के डीएम पर की जिम्मेदारी संभाली, वहां का नजारा हैरान कर देने वाला रहा.

दुर्गा शक्ति नागपाल के आगे कुछ यूं खड़े रहे अधिकारी

बता दें कि जैसे ही दुर्गा शक्ति नागपाल ने लखीमपुर खीरी जिले के डीएम पद की जिम्मेदारी संभाली और डीएम दफ्तर में जाकर चार्ज लिया, वैसे ही अधिकारी सतर्क हो गए. अधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आगे हाथों में हाथ बांधे खड़े रहे. 

इस दौरान दुर्गा शक्ति नागपाल ने अहम बैठक भी बुलाई. इस बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया गया. इस दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी अधिकारियों का परिचय लिया और लखीमपुर खीरी जिले की खास बात और यहां चुनौतियां भी अधिकारियों से जानी.

लखीमपुर खीरी डीएम ऑफिस के सोशल मीडिया से भी इसको लेकर कुछ फोटो शेयर की गईं. इस दौरान कैप्शन में लिखा गया, 'आज श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद लखीमपुर-खीरी में जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया. अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर जनपद की विशेषतायें व चुनौतियाँ जानी. मीडिया प्रतिनिधियों से प्रेस वार्ता कर संवाद किया.'

मुख्तार था जेल में बंद तब बांदा में ही तैनात थी दुर्गा शक्ति नागपाल

बता दें कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी जब बांदा जेल में बंद था. उसी दौरान योगी सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा में तैनात कर दिया था. इस दौरान जेल में बंद मुख्तार अंसारी को भी दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती का सामना करना पड़ा था. 

बताया जाता है कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल समय-समय पर मुख्तार अंसारी के बैरक की जांच करवाती रहती थीं. मुख्तार अंसारी को जेल नियमों का पालन करना पड़ता था. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की इतनी सख्ती थी कि मुख्तार अंसारी को नियम-कायदों के साथ जेल में रहना पड़ता था. बताया जाता है कि डीएम दुर्गा की सख्ती से मुख्तार अंसारी तक हिल गया था.

    follow whatsapp