भीड़ पर कुछ लोगों ने छिड़का जहरीला स्प्रे...हाथरस हादसे पर नारायण साकार हरि ने अब किया ये बड़ा दावा

यूपी तक

17 Jul 2024 (अपडेटेड: 17 Jul 2024, 08:03 PM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ की घटना के बाद सुर्खियों में आये भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि बुधवार को कासगंज के पटियाली स्थित अपने आश्रम पहुंचे.

हाथरस: नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा'

हाथरस: नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा'

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ की घटना के बाद सुर्खियों में आये भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि बुधवार को कासगंज के पटियाली स्थित अपने आश्रम पहुंचे. 2 जुलाई को हाथरस में हुए हादसे को  लेकर नारायण साकार हरि ने पहली बार कैमरे के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने हाथरस में मचे भगदड़ को एक साजिश बताया और भीड़ के उपर जहारीला स्प्रै छिड़कने की बात कही. 

यह भी पढ़ें...

भीड़ पर किया गया था जहरीला स्प्रे...

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने कहा कि, 'होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है, उसे एक दिन जाना ही है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मेरे वकील एपी सिंह और मैंने, प्रत्यक्षदर्शियों के साथ, जहरीली स्प्रे के बारे में जो बताया वह पूरी तरह सच है और इसमें निश्चित रूप से कोई साजिश शामिल है. हमें एसआईटी और न्यायपालिका पर भरोसा है, और हमें विश्वास है कि सच्चाई सामने आएगी और साजिशकर्ता पकड़े जाएंगे.'

वकील ने किया ये दावा

वहीं भोले बाबा के वकील अपी सिंह ने यूपीतक से बात करते हुए कहा कि,  'भोले बाबा का स्वस्थ ख़राब है इसलिए डॉक्टर्स कि सलहा पर कासगंज के पटियाली स्थित अपने आश्रम में प्रवास करने आए हैं. ' 2 जुलाई हुई घटना को साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि, 'घटना वाले दिन 20,25 युवकों ने भक्तों कि भीड़ पर जहारीला स्प्रै किया था, जिसकी वजह से ये घटना हुई. इस घटना की साजिश के पीछे राजनीतिक ताकतें हो सकती हैं, जो यूपी सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं.'

बता दें कि हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में गत दो जुलाई को प्रवचन कर्ता हरि नारायण साकार विश्व हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) और न्यायिक आयोग का गठन किया है. भगदड़ के मामले में दर्ज मुकदमे में बाबा का नाम आरोपी के तौर पर शामिल नहीं है.
 

    follow whatsapp