Gonda Train Accident: गोंडा में हुआ बड़ा रेल हादसा, अब तक 4 की मौत और कई घायल

यूपी तक

18 Jul 2024 (अपडेटेड: 18 Jul 2024, 05:52 PM)

chandigarh dibrugarh Express Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई है.

UP Gonda Rail Accident News

UP Gonda Rail Accident News

follow google news

Gonda Rail Accident News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई है. इस घटना का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. अभी जो शुरूआती जानकारी मिली है उसके मुताबिक 4 से 5 बोगी डिरेल हुई हैं. साथ ही इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा 2 बजकर 33 मिनिट पर हुआ है. खबर मिली है कि रेलवे की मेडिकल वैन, डॉक्टर और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

 

CPRO ने ये बताया

पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया, "...रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है...रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यह 14:37 बजे की घटना है. जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी."

 

 


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार का भी निर्देश दिया है.

 

सरकार ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर: 

आपको बता दें कि यात्रियों की मदद और अन्य जानकारी के लिए रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किए गए हैं.

  • गोण्डा  -     8957400965
  • लखनऊ -     8957409292
  • सीवान -      9026624251
  • छपरा -       8303979217
  • देवरिया सदर- 8303098950

इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है. 

  1. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। 
  2. 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

 

    follow whatsapp