UP News: सर्दी का सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में पड़ने वाले कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ता है. कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से इस सीजन में रेल यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई ट्रेनों को एक निश्चित अवधि के लिए कैंसिल कर दिया जाता है. इस साल भी कोहरे के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र में चलने वाली कई ट्रेनों को आने वाले तकरीबन 3 महीने के लिए निरस्त कर दिया है.
ADVERTISEMENT
वहीं कई ट्रेनों के फेरों में भी कमी करते हुए अलग-अलग तारीखों में कैंसिल करने का फैसला किया गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुए कई गाड़ियों का निरस्तीकरण और कुछ ट्रेनों के फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है.
ADVERTISEMENT