उत्तरकाशी में टनल हादसा, 40 मजदूरों के साथ सुरंग के अंदर फंसा मिर्जापुर का अखिलेश कुमार

मिर्जापुर का रहने वाला युवक उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन हुए हुए टनल हादसे में 40 मजदूरों के साथ फंस गया है.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला युवक उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन हुए हुए टनल हादसे में 40 मजदूरों के साथ फंस गया है. बता दें कि टनल हादसे को 50 घंटे से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन अभी तक 40 मजूदरों में से किसी एक भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें...

मिर्जापुर का रहने वाला अखिलेश कुमार भी 40 मजदूरों में शामिल है, जो टनल में फंसे हैं. अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार उत्तराखंड में नवयुवा कंट्रक्शन कंपनी में पिछले तीन साल से सुपरवाइजरी का काम करते हैं. हादसे के दौरान वह भी टनल के अंदर थे.

मिर्जापुर में जैसे ही अखिलेश के परिजनों को इसकी जानकारी हुई वैसे ही वे चिंतित हो गए. वहीं, हादसे की जानकारी दूसरी साइड पर काम करने वाले रिश्तेदारों ने घर पर दी है.

वहीं, घर वाले अखिलेश का कोई हाल खबर नहीं मिलने पर परेशान हैं. परिजन लगातर हर दो घंटे में उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर जानकारी ले रहे हैं. वहां से अभी अखिलेश के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. मगर पूरा परिवार परेशान है. इधर, अखिलेश के घर पर उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है, इसलिए उसे इस हादसे की जानकारी नहीं दी गई है.

    follow whatsapp