UP Board Exam Date 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई हैं. 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड लिखित परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, यूपी बोर्ड ने फाइनल बोर्ड एग्जाम में मदद के लिए प्री बोर्ड एग्जाम (UP Pre Board Exam 2022) आयोजित करने का फैसला किया है.
वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद की बारहवीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित होंगी. पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी तक आगरा सहारनपुर बरेली लखनऊ झांसी चित्रकूट फैजाबाद आजमगढ़ देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल की परीक्षा आयोजित होंगी.
प्रैक्टिकल परीक्षाओं की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग होगी और उसका रिकॉर्ड डीवीआर में रखा जाएगा. वहीं इंटरनल परीक्षाओं के अंक 25 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 और 12 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा पहले ही अनिवार्य कर दी थी. यूपी बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 10 (हाई स्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड एग्जाम 2022 आयोजित करने का निर्देश पहले ही दिया था. बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों को फाइनल बोर्ड परीक्षा पैटर्न समझने में आसानी होगी और छात्र बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. इसलिए प्री बोर्ड और फाइनल बोर्ड परीक्षा समान पैटर्न पर आधारित होंगी.
यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2023 के तीसरे हफ्ते में स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम (UP Pre Board Practical Exam 2023) होंगे.
वहीं यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल की डेट शीट 2023 फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2023 जारी करने के बाद जारी किए जाएंगे. बता दें कि साल 2023 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 58,67,329 छात्रों में से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 31,16,458 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 12वीं की बोर्ड एग्जाम के लिए 27,50,871 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया है.
Sarkari Naukri: नए साल पर यूपी में सरकारी नौकरियों की सौगात, 52 हजार पदों पर होगी भर्ती
ADVERTISEMENT