अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर एक्टिव हुई सरकार, मुख्य मार्ग खोलने की डेडलाइन तय

तनसीम हैदर

• 03:35 AM • 30 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना की प्रगति की पैकेजवार समीक्षा की. सीएम योगी ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना की प्रगति की पैकेजवार समीक्षा की. सीएम योगी ने इस एक्सप्रेस-वे के मुख्य मार्ग को हर हाल में 31 दिसंबर, 2021 तक पूरा कर चालू करने का निर्देश दिया है. बता दें कि सीएम ने वर्चुअल माध्यम से की बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को इस काम में पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए हैं. इसका अलावा बैठक के दौरान सीएम ने ‘रोड एंथम’ का अवलोकन भी किया.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों ओर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर/क्लस्टर स्थापित करने के लिए जमीन चिह्नित कर इनकी स्थापना की दिशा में जल्द काम शुरू किया जाए.

बता दें कि समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी नेे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की निर्माण की प्रगति के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण भी देखा. प्रस्तुतीकरण के दौरान UPEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे सुरक्षित एक्सप्रेसवे होगा. उन्होंने बताया कि इसे सबसे कम समय में बनाया जाएगा.

इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव श्री आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना की विकासकर्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि बैठक में इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट के जिलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया.

14 बड़े पुल, 956 पुलियों वाले 594 Km लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी

    follow whatsapp