CM योगी ने दी छठ पर्व की बधाई, बोले- छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में खुशहाली बनल रहे

यूपी तक

• 11:42 AM • 29 Oct 2022

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को लोक आस्था के महापर्व छठ की बधाई दी है. खास बात है…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को लोक आस्था के महापर्व छठ की बधाई दी है. खास बात है कि सीएम योगी ने छठ की बधाई प्रदेशवासियों को भोजपुरी भाषा में दी है.

यह भी पढ़ें...

छठ पर्व के बीच उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “सूर्योपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सब माता-बहनें और भोजपुरी समाज के लोगन क बहुत-बहुत मंगलकामना हो.”

उन्होंने आगे कहा, “छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में, सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा. जय-जय छठी मइया!”

बता दें कि शनिवार सुबह को सीएम योगी ने छठ की तैयारियों को लेकर बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि छठ महापर्व में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित जनसुविधाओं के सभी प्रबंध हों.

सीएम ने छठ पर ‘स्वच्छता और सुरक्षा’ पर खासा ध्यान देने के निर्देश दिए. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने छठ पूजन के हर प्रमुख स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था करने के दिश-निर्देश दिए.

बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमारा प्रयास हो कि हर एक व्रतधारी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिलें, जिससे कि पर्व का आयोजन ठीक तरीके से संपन्न हो सके. 

सीएम योगी ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं.

इसी के साथ निर्देशों में यह भी कहा गया है कि पूजन स्थल पर महिला पुलिस की तैनाती के साथ-साथ सादी वर्दी में पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, जिससे श्रद्धांलुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री योगी की तरफ से हेल्पडेस्क की स्थापना, ट्रैफिक प्रबंधन पर ध्यान देने की बात भी की गई है.

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी को भी क्यों करनी पड़ी सीएम योगी की तारीफ, जानिए वजह

    follow whatsapp