ADVERTISEMENT
क्या उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के मिड-डे मील में पूड़ी, पनीर की सब्जी, आइसक्रीम और सेब जैसी चीजें खिलाई जा रही हैं?
ये सवाल पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों की शक्ल में वायरल हो रहा है.
असल में यूपी के जालौन जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय मलकपुरा की तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
इस तस्वीर में स्कूल का बच्चा कथित तौर पर मिड-डे मील की थाली लेकर खड़ा दिख रहा है.
इस थाली में पूड़ी, पनीर की सब्जी, सेब, आइसक्रीम, शेक और खीरे का सलाद जैसी चीजें दिख रही हैं.
इस तस्वीर के साथ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा करने लगे कि यूपी में योगी सरकार में सरकारी स्कूलों में यह मिड-डे मील दिया जा रहा है.
इन पोस्ट्स में यूपी के सरकारी स्कूल की तारीफ हो रही है, तो दिल्ली के मजे भी लिए जा रहे हैं.
असल में जिस ग्राम-पंचायत मलकपुरा के स्कूल के मिड-डे मील की तस्वीर वायरल हो रही है, वो एक स्पॉन्सर्ड व्यवस्था है.
मलकपुरा गांव के प्रधान अमित ने इस स्पॉन्सर्ड व्यवस्था को ‘तिथि भोजन’ का नाम दिया है.
इसका कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है कि अगर आपका जन्मदिन है और आप की मर्जी है, तो वहां के स्कूल के मिड-डे मील के तिथि भोजन को स्पॉन्सर्ड कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT