Barabanki News: किसी भी इंसान में मेहनत करने का अगर जज्बा हो तो वह अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है. इस कहावत से जुड़ा एक मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है. यहां किसान के बेटे दीपक सिंह ने पहले साल 2018 में यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर जॉइन किया. इसके बावजूद दीपक ने हार नहीं मानी. उन्होंने मेहनत जारी रखी और वह दीपक ने UPPCS परीक्षा पास कर ली है. दीपक अब कॉन्स्टेबल से सीधे SDM बन जाएंगे. दीपक की कामयाबी पर उनके परिजन और दोस्त बेहद खुश हैं.
ADVERTISEMENT
दीपक ने ये बताया
दीपक ने बताया कि वह एक लोअर मेडिल क्लास परिवार से हैं. उनके पिता अशोक कुमार किसान जबकि मां कृष्णा गृहिणी हैं. उन्होंने शुरुआती शिक्षा बाराबंकी में हासिल की और इसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास की. 2018 में दीपक का चयन यूपी पुलिस में बतौर सिपाही हुआ था. वर्तमान में वह हरदोई जनपद में तैनात हैं. 2023 में दीपक ने यूपीपीसीएस परीक्षा में शामिल हुए और प्री और मैंस एग्जाम पास करने बाद 12 जनवरी को पीसीएस का इंटरव्यू दिया, जिसमें उनकी पूरे प्रदेश में 20वीं रैंक आई.
दीपक ने माता पिता को दिया कामयाबी का श्रेय
दीपक सिंह ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. उनके गांव में इस वक्त खुशी का माहौल है. जिसको भी दीपक की कामयाबी के बारे में पता चल रहा है वह उन्हें बधाई दे रहा है. फिलहाल, हरदोई जिले में पोस्टेड होने की वजह से दीपक अपने गांव नहीं आ सके हैं.
ADVERTISEMENT