ADVERTISEMENT
यूपी के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में दो वर्दीधारी जवान चोरी करते पाए गए हैं.
यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई भी की गई.
एसपी ने घटना का संज्ञान लेकर दोनों आरोपी जवानों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देखते हुए ड्यूटी पर दो जवानों को लगाया गया था.
वहीं जवान आधी रात को सुनसान दुकान में तलाशी करने और कुछ सामान इधर उधर करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए.
सीसीटीवी में कैद एक जवान बोरे में रखे कुछ सामान को अंधेरे में ले जाता दिख रहा है.
खाकी वर्दीधारी जवानों ने एक सब्जी व्यवसाई की दुकान से सामान चुरा लिया.
ADVERTISEMENT