उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की भिड़ंत में बस ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
मामले में एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया
दिल्ली से गोंडा जा रही बस की तिमरुआ कट के पास एक ट्रक से टक्कर हो गई थी. हादसे में ड्राइवर समेत 2 की मौत हो गई है जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बस ड्राइवर की पहचान 35 वर्षीय दिलीप कुमार निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई है. जबकि दूसरा मृतक गोंडा निवासी किशन शुक्ला (25) है.
ब्रजेश कुमार सिंह, एसएसपी
आपको बता दें कि यह हादसा गुरुवार सुबह 2 बजे के करीब चैनल नंबर 105 ओर 106 के बीच हुआ. बस में करीब 65 यात्री सवार थे. हादसे के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
बरेली में बड़ा हादसा: दुकान की नींव भराई के दौरान बराबर की 2 मंजिला इमारत गिरी, कई लोग दबे
ADVERTISEMENT