UP: मेडिकल, इंजीनियरिंग की कुछ किताबों का अनुवाद हुआ, जानें हिंदी में कब शुरू होगी पढ़ाई

समर्थ श्रीवास्तव

20 Oct 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:58 AM)

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम को हिंदी में पढ़ाया जाएगा. CM योगी आदित्यनाथ ने इस बात…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम को हिंदी में पढ़ाया जाएगा.

CM योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर मुहर लगा दी है. CM ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में मेडिकल-इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर लिया गया है.

आपको बता दें कि आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग बीते कई महीनों से इस विषय पर काम कर रहा है.

साथ में इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि हिंदी भाषा के आने से पढ़ाई का स्तर प्रभावित न हो.

गौरतलब है, एमपी में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी में कुछ किताबें लॉन्च की थीं.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp