UP के मजदूरों को मिलेगा ₹1 लाख 40 हजार वेतन, रहना भी होगा फ्री, आखिर कौन दे रहा ये तगड़ा ऑफर?

सिमर चावला

29 Dec 2023 (अपडेटेड: 29 Dec 2023, 10:58 AM)

उत्तर प्रदेश के करीब 40 हजार श्रमिकों को बड़ा ऑफर मिलने जा रहा है. इस ऑफर में मजदूरों को हर महीने 1 लाख 40 हजार रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी.

मजदूरों को मिलेगा ₹1 लाख 40 हजार वेतन, रहना फ्री, कौन दे रहा ऑफर?

मजदूरों को मिलेगा ₹1 लाख 40 हजार वेतन, रहना फ्री, कौन दे रहा ऑफर?

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के करीब 40 हजार श्रमिकों के अच्छे दिन आने वाले हैं. दरअसल प्रदेश के करीब 40 हजार मजदूरों को हर महीने करीब 1 लाख 40 हजार रुपये वेतन मजदूरी के तौर पर मिलने वाले हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है? दरअसल इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच इजरायल को अपने यहां 1 लाख मजदूरों की जरूरत है. ऐसे में इजरायल की सरकार ने भारत सरकार से भारतीय मजदूरों की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

अब इजरायल की मदद के लिए भारत सरकार करीब 1 लाख मजदूरों को इजरायल भेज रही है. इजरायल में भारतीय मजदूरों को हर महीने 6100 इजराइली न्यू शेकेल करेंसी दी जाएगी. भारतीय रुपये के हिसाब से देखा जाए तो इजरायल में काम करने वाले हर भारतीय मजदूर को करीब 1 लाख 40 हजार रुपये के आस-पास वेतन हर महीने दिया जाएगा. बता दें कि भारत सरकार उत्तर प्रदेश के करीब 40 हजार मजदूरों को भी इजरायल भेज रही है.

इजरायल जाएंगे यूपी के श्रमिक

हमास और इजरायल जंग के दौरान इजरायल ने फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट खत्म कर दिए हैं. इजरायल में काफी बड़ी संख्या में फिलिस्तीन लोग काम करते थे और मजदूरी भी करते थे. ऐसे में जब इजरायल सरकार ने फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट को खत्म कर दिया तो इजरायल में श्रमिकों का भारी संकट पैदा हो गया.

ऐसे में इजरायल द्वारा मदद की मांग किए जाने पर भारत सरकार श्रमिकों को एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन इंटरनेशनल) के जरिए इजरायल भेज रही है. इसमें उत्तर प्रदेश के करीब 40 हजार श्रमिकों को भी इजरायल भेजा जाएगा.

इन श्रमिकों को मिलेगा मौका

मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल वहीं श्रमिक जा सकते हैं, जिनकी आयु सीमा 21 से 45 साल के बीच हो. इसी के साथ श्रमिकों को काम का अनुभव भी होना चाहिए और उनका 10वीं पास होना भी जरूरी है. इजरायल जाने से पहले श्रमिकों को एक टेस्ट पास करना होगा, इसके बाद उन्हें इजरायल भेज दिया जाएगा.

श्रमिकों को रहने के लिए घर भी देगी इजरायल सरकार

बता दें कि जो श्रमिक इजरायल जाएंगे, उन्हें अच्छे वेतन के साथ-साथ रहने के लिए घर भी दिया जाएगा. इजरायल सरकार उन्हें भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 1 लाख 40 हजार रुपये वेतन हर महीना देगी तो वहीं उनके रहने के लिए उन्हें घर भी देगी.

इजरायल सरकार को निर्माण कार्य, पेंटिंग, वेल्डिंग, शटरिंग और टाइल्स कारीगर की काफी भारी संख्या में आवश्यकता है. बता दें कि इजरायल जाकर श्रमिकों को अपने खाने-पीने और हेल्थ बीमा का पैसा खुद ही देना होगा.

यूपी के सभी जिलों को दिए गए निर्देश

बता दें कि इजरायल भेजे जाने वाले यूपी के 40 हजार श्रमिकों के लिए सरकार ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार की तरफ से हर जिले में ऐसे श्रमिकों का डेटा एकत्र करने के लिए कहा गया है, जो इजरायल जाने में इच्छुक हो. श्रमिकों के चुनाव के बाद उनका टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद जिन श्रमिकों का चुनाव किया जाएगा, उन्हें ही इजरायल भेजा जाएगा.

    follow whatsapp