UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते मौसम में ठंडक है. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आज यानी 20 अगस्त को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. खबर में आगे जानिए मौसम विभाग ने आज किन-किन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखनऊ, कौशांबी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गोंडा , संतरविदास नगर, जौनपुर, श्रावस्ती बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली में भी भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने और क्या बताया?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान, बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है. रे राज्य में तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। यह स्थिति 22 अगस्त तक जारी रह सकती है, जिसके कारण कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT