UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी मॉनसून का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि बुधवार सुबह से दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बारिश के चलते न्यूनतम तामपान में गिरावट देखने को मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नया अपडेट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी.
ADVERTISEMENT
यूपी में कहां-कहां होगी आज बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, सियाना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, डिबाई, नरौरा, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ, नन्दगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, टूंडला और आगरा में बुधवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी.
ADVERTISEMENT