18-19 अप्रैल को यूपी के इन इलाकों में हीट वेव का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

यूपी तक

17 Apr 2023 (अपडेटेड: 17 Apr 2023, 09:54 AM)

UP Weather News: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिन में तेज धूप निकल…

UPTAK
follow google news

UP Weather News: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है तो वहीं तापमान भी चढ़ रहा है. हालत यह हैं कि दिन में सड़कों पर भी कम भीड़ दिख रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो अभी यूपी के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है. इसी के साथ मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

हीट वेव का करना होगा सामना

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ सकता है. इससे जहां पारा चढ़ने की संभावना है तो वहीं लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

IMD ने जारी किया इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट

IMD के अनुमान के मुताबिक, यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और अंबेडकर नगर जैसे जिलों में हीट वेव का असर दिख सकता है. ऐसे में इन जिलों में लोगों को भीषण गर्मी महसूस हो सकती है.  

IMD का अनुमान है कि हीट वेव का असर इन जिलों में 20 अप्रैल को भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुमान से साफ है कि अभी यूपी में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है. ऐसे में लोगों को हीट वेव से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.

    follow whatsapp