UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मार्च के आखिर और अप्रैल के प्रारंभ में यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी, जिससे तापमान में भी राहत आई थी. मगर अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आने वाला है. मौसम विभाग यानी IMD ने इसको लेकर जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग यानी IMD के मुताबिक, आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. आज यूपी में कही भी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा नहीं जताई गई है. राजधानी लखनऊ की बात की जाएं तो लखनऊ का मौसम साफ रहेगा. लखनऊ में बादल-बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. इसी के साथ नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
पूरे हफ्ते कैसे रहेगा यूपी का मौसम
IMD के मुताबिक, इस हफ्ते यानी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग की तरफ से ये संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से पूरे हफ्ते यूपी के मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग की माने तो अब यूपी में पारा चढ़ना शुरू होगा, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि बढ़ती गर्मी का असर देखने को भी मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज धूप निकल रही है तो वहीं सुबह और शाम में भी गर्मी का एहसास बढ़ना शुरू हुआ है. गाजियाबाद-नोएडा जैसे शहरों के तापमान में धीरे ही सही मगर तापमान अब बढ़ने लगा है.
ADVERTISEMENT