UP Weather: पिछले 2 दिनों से जिस तरह का मौसम नोएडा का हो रहा है, उससे नोएडा के लोग भी हैरान हैं. आसमान में बादल हैं और हवाएं चल रही हैं. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश का मौसम भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. तापमान में भी बड़ी गिरावत है और फिलहाल को यूपी के लोगों को तेज गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल चुकी है. इसी बीच मौसम विभाग यानी IMD ने एक बार फिर यूपी में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की माने तो यूपी में 5 और 6 अगस्त तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान करीब-करीब पूरा यूपी ही बारिश की चपेट में रह सकता है. पूर्वांचल हो या पश्चिम यूपी, बारिश का असर सभी जगह देखने को मिल सकता है. कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ इलाकों में कम बारिश देखने को मिल सकती है.
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों मेंं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उसमें पूर्वांचल और पश्चिम यूपी, दोनों शामिल हैं. बता दें कि IMD ने यूपी के अमरोहा, बरेली, रामपुर, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसी के साथ मौसम विभाग ने लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, मैनपुरी, ललितपुर, इटावा, मथुरा, लखीमपुर खीरी, झांसी, बस्ती, शाहजहांपुर, देवरिया, वाराणसी,चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र के आस-पास जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है.
आपको बता दें कि पिछले 2 अगस्त से लगातार उत्तर प्रदेश का मौसम सुहाना बना हुआ है. अगर धूप भी निकल रही है तो उसमें तेजी नहीं है. इसका साफ असर तापमान में भी दिख रहा है. जिस तरह की गर्मी इस बार उत्तर प्रदेश के लोगों ने सामना किया है, ऐसे में बारिश का मौसम, उनके लिए बड़ी राहत लेकर भी आया है.
ADVERTISEMENT